कर्णाटक विधान सभा में आज जेडीएस सरकार के विश्वास मत सत्र को विधान सभा अध्यक्ष ने कल तक के लिए स्थगित कर दिया है
दिन भर चली बहस और हंगामे के बिच स्पीकर ने ये फैसला लिया जबकि राज्यपाल के आदेश अनुसार कुमार स्वामी सरकार को आज ही विश्वास मत हासिल करना था इसलिए बीजेपी के का विधायक दल विधान सभा में ही धरने पर बैठ गए है उनका कहना है की चाहे आधी रात तक सत्र चलाना पडे विश्वास मत आज ही होना चाहिए